साजा जैन समाज के लिए गौरव का क्षण*




*प्रभु महावीर स्वामी जन्म  कल्याणक पर सुबह प्रभात फेरि निकाली गई जिसमे  नगर पंचा यत अध्यक्ष हिमांशु वर्मा और पार्षद गन  संम्लित हुए*। 

जैन भवन साजा मे अध्यक्ष, जैन श्री संघ कमलेश जैन ने महावीर स्वामी जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा कि महावीर स्वामी ने सत्य अहिंसा, अनेकांत वाद,त्याग, तप, प्रेम का संदेश जन मानस को दिया, जिस पर चल कर आज  भारत विश्व गुरु बन सकता है, सभा को योगेश जैन, छगन जैन ने भी संभोदन किया और कहा की महावीर स्वामी के जियो और जीने दो का सिधांत दिया, सभी जीव एक समान है, सबको जीने का अधिकार है l


आज जैन भवन साजा *नगर अध्यक्ष श्री हिमांशु जी वर्मा द्वारा श्री महावीर स्वामी जन्म जयंती की बधाई देते हुए, नगर साजा मे महावीर 👣पथ और महावीर चौक की घोषणा किया गया*

 , जैन श्री संघ के द्वारा श्री फल से अध्यक्ष और पार्षद का सम्मान किया गया। 


*जैन समाज में  इस घोषणा के बाद हर्ष व्यप्त है*


नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति जैन समाज द्वारा आभार और धन्यवाद प्रकट किया है। 



हर्ष हर्ष, जय जय


जैन श्री संघ, साजा

Post a Comment

Previous Post Next Post