सुसशासन दिवस पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, मदिरा प्रेमी ने शराब दुकान का समय बढ़ाने लिखा आवेदन,,





साजा :- छग सरकार के सुशासन दिवस मे मदिरा प्रेमी ने लगाया शराब दुकान का समय बढ़ाने आवेदन,बतादे की सरकार लोगो की मांगे और शिकायत के लिए बकायदा निकाय और ग्राम पंचायतो मे कर्मचारी अधिकारी का ड्यूटी लगाए है, वही लोग आज आवेदन की अंतिम तिथि मे बड़ी संख्या मे नगर पंचायत साजा मे अपनी मांगो व शिकायत पत्र जमा कर रहे है, वही नगर पंचायत साजा मे एक अनोखा आवेदन देखने को मिला जहाँ पर आवेदक भागवत यादव ने लिखा की शराब दुकान की समय को सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जाये,उन्होंने BMT TIMEs डिजिटल मीडिया से चर्चा मे बताया की यह आवेदन उन्होंने इसलिए डाला क्युकी लगातार शहर मे अवैध शराब मनमानी कीमतों पर बिकता है यदि समय बढ़ता  है तो अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगेगा,,

Post a Comment

Previous Post Next Post