ग्राम भेंडरवानी के लुकेश साहू का हुआ अग्निवीर मे चयन, आजादी के बाद पहली बार गांव से किसी का चयन सेना मे हुआ, गाँव मे खुशी का माहौल



बेमेतरा साजा :- बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक अंतर्गत ग्राम भेंडरवानी के उमराव साहू के पुत्र लुकेश साहू का चयन इडियन आर्मी के अग्निवीर में चयन होने पर ग्राम युवा साथियो ने बधाई देते हुए  उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,बता दें किअब तक क्षेत्र में बहुत से युवाओं का चयन अग्निवीर मे हुआ है किन्तु ग्राम भेंडरवानी मेंकिसी 

युवक का पहली बार अग्नि वीर भारतीय सेना में चयन हुआ है,लुकेश साहू  चयन के बाद पुरे गांव मे हर्ष का माहौल है,लुकेश आर्थिक रूप से भले ही कमजोर था किन्तु देश सेवा की भावना ने उन्हें इस मुकाम पर पंहुचाया,शुरू से ही देश की सेवा भावना लिए अपने लक्ष्य के प्रति डटे रहा ओर आखिर मे अग्निवीर मे चयन होकर पुरे गाँव व साजा ब्लाक का नाम रोशन किया, इस उपलब्धि पर BMT TIMeS के  सम्पादक विक्की जायसवाल ने भी लुकेश को  बधाई प्रेषित किया, 

बधाई देने वालो में 

व्याख्याता

लोमन सिंह वर्मा  व शिक्षक अर्जुन वर्मा,मनोज वर्मा कमलेश साहू,ठकेश्वर ढीमर कान्हा वर्मा,डाकेश्वर ढीमर ,आर्यन वर्मा, राहुल वर्मा,मोरज ढीमर,राहुल वर्मा, कमलेश साहू, एवम कबड्डी टीम के सभी सदस्यों ने लुकेश साहू को परिवार व गांव का नाम रोशन करने के लिये बधाइयां प्रेषित की

Post a Comment

Previous Post Next Post