वार्ड 11की मुलभुत समस्याओ को निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता -जमुना जायसवाल (विक्की)*







बेमेतरा साजा :- साजा नगर पंचायत मे लगातार जल स्तर गिरने से नगर के अंदरूनी बस्ती मेजल संकट गहराने लगा,वार्ड वासी नहाने व निस्तारी के लिए दूर तालाब का सहारा ले रहे है वही समस्या को देखते हुए माँ गंगा, माँ महामाया, प्रभु हनुमान जी के आशीर्वाद से वार्ड 11मे पेय जल की समस्या को देखते हुए नवीन बोर खनन किया गया, वही अब नए बोर से बस्ती मे पानी की समस्या दूर होंगी, साजा नगर पंचायत अध्यक्ष हिमांशु वर्मा,पार्षद वार्ड क्र 11 जमुना जायसवाल(विक्की) ने वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा राठी, पत्रकार विक्की जायसवाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्य आरम्भ किये,उक्त कार्य मे वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र दीवान जी,राजेश राठी जी, चंकू सिन्हा जी, अस्सू राठी जी,गोंदु राठी जी, हरिशंकर सोनी जी, सुनील राठी जी, हर्ष राठी जी,बिहारी वर्मा जी, उपस्थित रहे,

Post a Comment

Previous Post Next Post