नेवता भोज बीजागोड़ साजा में सम्मिलित डाइट प्राचार्य श्री धृतलहरे जी



बेमेतरासाजा:- हुए आज दिनांक 29/03/2025 को शासकीय प्राथमिक शाला बीजागोंड़ संकुल केंद्र सुवरतला विकास खण्ड साजा जिला बेमेतरा में नेवता भोजन श्री विशेषर नेताम प्रधानपाठक बीजागोंड़ के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य रूप से सम्मानीय डाइट प्राचार्य श्री जे के ध्रतलहरे सर व्याख्याता श्री थलज साहू सर प्राचार्य श्री बी आर साहू जे के साहू संकुल समन्वयक श्री मनीराम श्रीवास, श्री  राजेश जायसवाल व श्रीबसंत कुमार कौशिक धनेश रजक डोगेन्द्र कुमार वर्मा, रोहित वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा श्रीमती सीमा आडिल श्रीमती सुनीता जोशी प्रधान पाठक योजना तिवारी बेला ध्रुव चंद्रा सिन्हा   श्री ईश्वर वर्मा सरपंच  बीजागोंड़ सहित मध्याह्न  भोजन संचालन कर्ता विनोद गंधर्व मुख्य रूप से उपस्थित होकर नेताम सर को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post