हिन्दू नव वर्ष पर कलार समाज की विशेष पहल, श्रद्धालुओं के लिए 900 लीटर मीठे शर्बत की व्यवस्था




कवर्धा, 29 मार्च 2025। हिन्दू नव वर्ष के पावन अवसर पर डड़सेना कलार समाज, कबीरधाम ने सामाजिक समरसता और श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से विशेष पहल की है। समाज द्वारा कवर्धा के प्रसिद्ध महामाया मंदिर के सामने एक विशाल शर्बत वितरण स्टॉल लगाया जाएगा, जहां भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए 900 लीटर मीठे शर्बत की व्यवस्था की गई है।


डड़सेना कलार समाज के जिला अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दू नव वर्ष की भव्यता को बढ़ाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को शीतलता प्रदान करना है। समाज के सभी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, और स्टॉल पर व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए स्वयंसेवकों की टीम तैनात की गई है।


श्री जयसवाल ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे समाज के सभी वर्गों को मिलकर मनाना चाहिए। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए कलार समाज ने इस वर्ष यह अभिनव पहल की है। उन्होंने बताया कि शर्बत वितरण का कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शाम तक चलेगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो सकें।


इस आयोजन में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। समाज के लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह है, और वे इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।


डड़सेना कलार समाज, कबीरधाम की इस पहल को नगरवासियों ने भी सराहा है। यह आयोजन समाज की एकजुटता और सेवा भावना का प्रतीक है,इस अभिनव पहल से समाज और अधिक मजबूत होगा, ऐसी उम्मीद भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post