बेमेतरा साजा :-प्रति वर्ष आयोजित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा जिसमे जिला के हजारों छात्र शामिल होते है। वर्ष 2025 में आयोजित इस परीक्षा में शासकीय प्राथमिक शाला सुवरतला से कक्षा 5 वी की तीन बेटियां तोषिका सेन पिता सुरेंद्र सेन, अंकिता रजक पिता झुलूराम रजक, रिद्धि सिवारे पिता मेघराज सिवारे ने सफलता हासिल किया है।
शासकीय प्राथमिक शाला सुवरतला से विगत 8 वर्षों से प्रति वर्ष बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय हेतु होता है हर वर्ष 1,या 2 बच्चे परीक्षा में सफल होते आये है।
शाला के प्रधानपाठक बसन्त कौशिक जो कि कक्षा 5 वी के अध्यापन कार्य भी करते है बच्चों के इस सफलता पर सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं साथ ही विशेष मार्गदर्शन प्रदान करने वाले श्री मुकेश वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला सुवरतला बच्चों के सर्वांगीण विकास के दिशा में सतत प्रयास रत रहते है ।
संकुल प्रभारी श्री बी आर साहू एवम संकुल समन्वयक श्री मनीराम श्रीवास ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चयनित बच्चों को बधाई दिया है।
शाला के सहायक श्रीमती बेला ध्रुव, महेश्वरी साहू ,शाला प्रबंधन अध्यक्ष ,पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ की ओर से चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दिया गया।

