Bmt times की खास रिपोर्टर -विदाई समारोह में कक्षा पांचवी के सभी बच्चे अतिथि रहे, उन्हीं के हाथों ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की पुजा अर्चना कराई गई, बच्चे श्री फल तोड़कर कार्य क्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात कक्षा चौथीं के बच्चों ने क्रम से अपने शिक्षक शिक्षिका व सभी पांचवी के दीदी भईया लोग का गुलाल लगाकर स्वागत किया,विदाई की बेला मे उद्बोधन की कड़ी मे कक्षा पांचवी का छात्र लक्ष्य ने अपनी बाते रखी और बच्चा अपनी समझ के अनुसार अपनी बाते रखा और कहा मै यहां पहली कक्षा से पढ़ रहा हूं और अब पांचवी कक्षा भी पढ़ लिया मेरे हेडमास्टर सहित मेरे सभी शिक्षक शिक्षिका बहुत ही अच्छे है जो हमे पढ़ना लिखना सीखाया,ये स्कूल हमेशा याद आयेगा,वेदिका कक्षा पांचवी की छात्र बोली मुझे रावत मैडम पहिली कक्षा से पढ़ाई है कलम पकड़ना सीखाई है बहुत याद आयेगा मेरा स्कूल इसी कड़ी मे सहायक शिक्षक विजय लक्ष्मी रावत,ने बच्चों को आशीर्वाद देती हुई उनके प्रथम क्लाश को याद करी और कही ये सभी बच्चों को पहली कक्षा से पढ़ाई हूं दुख तो है इन लोग को विदा करते पर खुशी भी है इन लोग आगे बढ़ रहे है छठवी कक्षा जा ने की,,, साथ ही सहायक शिक्षक थुकेल राम ताराम ने,कहा सभी मेरे प्यारे बच्चों खुब आशीर्वाद हमेशा अच्छे से पढ़ाई-लिखाई करना बड़ो का बात मानना सम्मान करना हमेशा संस्कार रहे आप लोगो मे,,,विदाई बेला पर बच्चों के लिए छोटा सा गुब्बारा तोड़ो प्रतियोगिता रखा गया था जिसमे,,,, लक्ष्य,प्रथम आया व,,,वेदिका,,दुसरा,
अंत में प्रधान पाठक धनेश रजक ने अपने नन्हे सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अपनी बाते आरंभ की और कहा हे सरस्वती मां इन कक्षा पांचवी के बच्चों के साथ मेरे सभी बच्चों का ध्यान रखना और ज्ञान से सराबोर कर देना विदा ले रहे छात्र छात्राएं जहा भी रहे खुब पढ़ाई-लिखाई करे अपने मम्मी पापा और गुरूजनो व स्कूल का नाम रौशन करे,कहा मेरे पांचवी के सभी बेटे बेटियां बहुत ही अच्छे है संस्कारी है और पढ़ाई भी बहुत अच्छा से करते है हमेशा गुरूजनो का बात मानते व सम्मान करते है, मुझे पुरा है जिस स्कूल मे जायेंगे ये सभी बच्चे नियमित स्कूल जायेंगें और अनुशासन मे रहकर पढ़ाई लिखाई करेंगे,ये सभी बच्चे बहुत याद आयेंगे,समय कैसे बितते जाता है पता नही चलता, बहुत छोटे से उम्र मे पहिली कक्षा मे दाखिला लिया रहता है ओ पांच साल कैसे जल्दी निकल जाता है पता ही नहीं चलता आज ये सब नन्हे बच्चों को आज हम कक्षा पांचवी से शुभ आशीर्वाद देते हुए विदा दे रहे हैं,
अंत मे कक्षा पांचवी के बच्चों ने अपने विद्यालय को विदाई समारोह मे मां सरस्वती व गणेश भगवान जी का बड़ा सा दो फ्रेम मे फ्रेमिंग करा कर अपने हेडमास्टर को भेंट किये,इसी कड़ी मे संस्था प्रमुख धनेश रजक ने शाला परिवार की ओर से विदा ले रहे सभी 30 बच्चों को मां सरस्वती के साथ एडिट करा कर ग्रुपिंगफोटो प्रतीक चिन्ह के रूप मे दिया,ताकि बच्चे जब बड़े हो जाये तो अपने प्राथमिक स्कूल को याद करे,सभी बच्चों को चाकलेट दिया गया पालको को चाय व स्वल्पाहार दिया गया,फिर सभी बच्चे एक साथ भोजन किये,विदाई समारोह मे बच्चों के साथ पालक गण व सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे,


