*नगर पंचायत साजा में श्रीअखण्ड नवधा रामायण समारोह का शुभारंभ*




 


साजा:-नगर पंचायत साजा में श्रीअखण्ड नवधा रामायण समारोह का शुभारंभ,बटा देकी श्रीरामायण मानस पाठ परिवार व नगर वासियों के सहयोग से श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का शुरुआत किया  गया ,कार्यक्रम के पहले दिन क्षेत्रके विभिन्न मानसपरिवार ने हिस्सा लिया और लोगों को रामकथा श्रवण कराये ,वही उक्त सभी मानस परिवार को आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक मानस परिवार को 1100 रूपये श्री फल ओर कैलेंडर  से सम्मानित  किये 

उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदस्य  सुनील सिंह  राजपूत, यशवंत शर्मा  ने दिए,

Post a Comment

Previous Post Next Post