श्री आदिनाथ जैन मंदिर में आयोजित होगा ध्वजारोहण उत्सव 27 जनवरी 2025 को




साजा :-जिले के साजा नगर में स्थापित श्री आदिनाथ जैन मंदिर में प्रभु प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगाँठ पूर्ण होने जा रहा है इस अवसर पर दुगड़ परिवार द्वारा पूर्ण विधि विधान से भगवान श्री जी का पूजन-अभिषेक कर ध्वजा रोहण का आयोजन किया जा रहा हैं । कार्यक्रम 26 व 27 जनवरी को प्रारंभ होगी जिसमें 26 जनवरी को संध्या 7.30 बजे से मंदिर जी प्रांगण में भक्ती-भावना संगीतकार श्री धर्मेश जैन परभणी एवं साथियों द्वारा होगा । इसके पश्चात 27 जनवरी दिन सोमवार को प्रतिष्ठा तिथि मेरुतेरस श्री ऋषभदेव निर्वाण कल्याणक प्रातः 6.15 बजे से संगीत एवं वांजित्र के साथ सामूहिक भक्तामर स्त्रोत एवं वंदनावली होगा तत्पश्चात 8.15 से  स्नान-पूजा एवं सत्तरभेदी महापूजन का कार्य किया जाएगा । 27 जनवरी के सधार्मिक भक्ति एवं ध्वजारोहण के लाभार्थी दुग्गड़ परिवार साजा ,परसबोड़ होंगे ।जिसके बाद 10.15 बजे ध्वजारोहण विधान किया जाएगा ।

जिन भक्ति के इस पावन प्रसंग कार्यक्रम को जैन श्री संघ साजा एवं श्री आदिनाथ जैनमंदिर समिति साजा  द्वारा आयोजित किया जा रहा है । उपरोक्त जानकारी बंटी duggad द्वारा दी गयी

Post a Comment

Previous Post Next Post