कलार समाज साजा ने मनाया भगवान सहस्त्रबाहु जयंती

 




साजा :-नगर साजा के कलार समाज के द्वारा मनाया गया भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती, उत्साह के साथ कलार समाज के महिला पुरूष व बच्चे हुए शामिल, बता दें कि कलार समाज के ईस्ट देव भगवान सहस्रबाहु जी का प्राकट्य दिवस शुक्ल पक्ष सप्तमी को माना जाता है, इसी तारतम्य में ज़िले समेत पुरे प्रदेश के अन्य जगहों पर भी आज 8 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु ज़ी का जयंती मनाया जा रहा है, नगर साजा में सभी सामाजिक बंधुओं ने भगवान सहस्रबाहु के साथ माता बहादुरीन कलारीन, छछान छाड़ देव का भी पूजा अर्चना किये तत्पश्चात सभी सामाजिक बंन्धुओ एक साथ मिलकर भोजन प्रसादी का भी आनंद लिए, वही भोजन प्रसादी के बाद सामाजिक नन्हे मुन्ने बच्चों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया,वही नगर में भगवान सहस्रबाहु व बहादुरीन कालारीन के जयकारों के साथ नगर में शोभा यात्रा भी  निकाला गया जिसमे सभी समाजिक लोग झूमते नजर आये, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शालिनी मनोज जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत  साजा विशेष अतिथि राजेश जायसवाल संरक्षक सिन्हा समाज  बेमेतरा, अध्यक्षता टिका राम डडसेना मंडलेश्वर कलार समाज साजा, व धर्मशाला समिति व  नगर के सभी महिला पुरुष की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!

Post a Comment

Previous Post Next Post