सहकारी समितियों में खाद बीज की कमी से जूझ रहे किसान साय सरकार में किसान परेशान - राठी

 



साजा- सहकारी समितियों के रवि फसल की बौनी की तैयारी को लेकर पूरे जिले के सहकारी समितियों में अब तक पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद चने गेहूं के बीज का भंडारण सुनिश्चित नहीं किया गया जिससे किसान समितियों में खाद बीज के लिए लगातार चक्कर लगा रहे वही समितियों में कर्मचारी हड़ताल होने के कारण किसानों को रवि फसल की केसीसी ऋण के रूप नगद राशि भी नहीं मिल पा रहा आश्चर्य की बात ये हे कि रवि फसल को लेकर प्रशासन ने किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने भंडारण में घोर लापरवाही बरती हे जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मामले पर सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी ने कहा कि पूरे प्रदेश में साय सरकार के राज में किसान हर काम काज के लिए भारी परेशान है पूरे प्रदेश में खाद बीज की किल्लत है सरकार को किसानों की कोई चिंता फिक्र नहीं राठी ने कहा यदि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया गया किसान सड़क पर उतर आंदोलन करने बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post