साजा व्यवहार न्यायालय के शहर से दूर करने की प्रशासन की क़वायद तेज, दूसरी ओर व्यापारी संघ ने दर्ज कराया विरोध

 



साजा– नगर व्यापारी संगठन ने नगर मुख्यालय से व्यवहार नय्यालय को हटाए जाने पर नाराजगी जताई है,प्रशासन से मांग करते हुए नगर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि हम अपने हितों की लड़ाई लड़ना जानते है,कुछ रसूखदार लोगो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए व्यवहार न्यायालय के शिफ्टिंग का मसौदा तैयार किया गया है,लेकिन नगर के व्यापारी इस मंशा को पूर्ण नही होने देंगे। 


*न्यायालय को नगर से बाहर ले जाना सर्वथा अनुचित–अध्यक्ष*


नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष निकेश जैन ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा है कि नगर का व्यापार पूरी तरह चौपट है नगर में अन्य ग्रामों से आने वाले लोगो की संख्या दिनो दिन घटते जा रही है ऐसे में शासकीय कार्यालयों का नगर से बाहर अन्य ग्रामों में व्यवस्थित किया जाने को हम अनुचित मानते है,प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।


*व्यापार के लिए चिंता का विषय,पेट में लात न मारे प्रशासन–सचिव*


संघ के सचिव राकेश गुप्ता ने मामले को चिंता का विषय कहते हुए कहा है कि देवकर और थान खमरिया के तहसील बनने से नगर में अन्य ग्रामों से आने वाले लोगो की संख्या लगातार घटते जा रही है,इसके अलावा साजा से 7 किलोमीटर दूर कोदवा,7 किलोमीटर बीजा चौक,7 किलोमीटर ठेलका इस तरह से सभी मार्ग में 7 किलोमीटर के दायरे में बड़े ग्राम पंचायत में व्यापारिक केंद्र होने से साजा मुख्यालय में व्यापार करना भारी चुनौती से कम नही है ऐसे हालत में यदि शासकीय कार्यालयों को नगर से बाहर अन्य ग्राम में शिफ्ट किया जायेगा तो ये हमारे पेट में लात मरने जैसा होगा।


*धरने पर बैठने बाध्य होंगे–संघ सदस्य*


संरक्षक नंद कुमार ताम्रकार के साथ संघ के प्रवक्ता कृष्णा राठी,मीडिया प्रभारी टुमेश जायसवाल,के अलावा सदस्यगण मिथुन जैन,डेनिस यादव,कमल जैन ने कहा है कि नगर के व्यापार को बढ़ावा देने का प्रयास होना चाहिए न कि उजाड़ने का प्रशासन हमारे हित में कार्य करेंगे तो गतिरोध दूर होगा अन्यथा सभी व्यापारी मिलकर पुरजोर विरोध करते हुए धरने पर बैठने को बाध्य होंगे,संघ के सदस्यों ने एक सुर में कहा कि व्यवहार न्यायालय को यथावत रखकर उसी स्थान में खाली पड़े और पुराने अनुपयोगी भवन का उपयोग कर न्यायालय के लिए जमीन की पूर्ति  किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post