Abvp के छात्रों ने किया साजा महाविद्यालय के नये प्रचार्य का स्वागत




Abvp के छात्रों ने किया साजा महाविद्यालय के नये प्रचार्य का स्वागत 


bmt times डिजिटल साजा *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  साजा ने किया नए प्राचार्य का स्वागत किया*

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो की सदैव छात्रहित राष्ट्रहित सामाजहित में काम करते आ रहा है साजा महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कई वर्षों से प्राचार्य का मांग किया जो कि आज पूरा हुआ नए प्राचार्य ने अपना प्रभार ग्रहण किया जिनका पुष्प गुच्छ एवं रानी लक्ष्मी बाई जी की चलचित्र भेंट कर किया गया स्वागत एवं अभिनंदन साथ ही नए प्रचार्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नगर मंत्री संदीप यादू ने प्राचार्य को बधाई देते हुए कहा कि आप से आशा है महाविद्यालय के विकास एवं छात्र हित में बेहतर कार्य करंगे जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री संदीप यदु नगर  सहमंत्री झम्मान साहू अरुण चौहान रणजीत राजपूत धनेश्वर साहू देनेश्वर साहू केवल गोविन्द सुमन साहू पेमीन वर्मा योगेश्वरी हेमा प्रिया टिकेश्वरी एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post