*बेमेतरा साजा bmt times डिजिटल* :-थाना साजा व सायबर टीम बेमेतरा द्वारा साजा क्षेत्र मे हुए मोटर सायकल चोरी के घटनाओ को अंजाम देने वाले 04आरोपी था चोरी मोबाइल व मोटर सायकल खरीदने वाले 10आरोपियों को गिरफ्तार किया,
वीओ :-दरहसल प्रार्थियों द्वारा घर व शहर से मोटर सायकल की चोरी अज्ञात लोगो के द्वारा किये जाने की शिकायत लगातार थाने मे कर रहे थे जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एवं sdop बेरला के मार्गदर्शन पर थाना साजा पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र मे पुराने गुंडे बदमाश निगरानी से पूछताछ करने पर 04 आरोपीयों को अभिरक्षा मे लेकर अकेले व साथियों के साथ नया बाजार साजा तथा घरो मे 10 मोटर सायकल व मोबाइल चोरी करना स्वीकार किये, आरोपियों द्वारा चोरी के मोटर सायकल को आसपास सस्ते दामों मे बेचकर लाभ अर्जित किये, चारो आरोपियों के निशांदेही पर 10नग मोटर सायकल क़ीमत 4 लाख,1नग मोबाइल क़ीमत 10 हजार रूपये के माल अलग अलग आरोपियों सेजप्त किये, वही उक्त चोरी के माल खरीदने वाले 10लोगो को भी गिरफ्तार किया गया, वही बरामद मोटर सायकल की मालिकों से सम्पर्क किया जा रहा है, चोरी के सभी 14आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया,
उक्त कार्यवाही मे साजा थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्र देव वर्मा, प्र आर. विजय साहू, गौरी शंकर शर्मा, नायदास रात्रे, विजेंद्र सिँह, आरक्षक गोलू पटेल, राजू यादव, एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्र आर रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, आरकक्षक इंद्रजीत, सौरभ सिँह, मोती जायसवाल, विनोद सिंह की टीम की प्रमुख भूमिका रही।
मुख्य आरोपी :-
01हर्ष वर्मा पिता सूर्य कांत 19 वर्ष निवासी साजा
02 पोषण साहू पिता पिलाराम 21 वर्ष साजा
03 बादल स्विपर पिता राजेश 19वर्ष साजा
04गौरव साहू पिता मुकेश साहू 19वर्ष साजा
व अन्य 10 चोरी के माल खरीदने वाले आरोपियों को पेश किया गया,


