गणपति महराज जी की विधि विधान से की गई जायसवाल सदन मे स्थापना*

 



Bmt times बेमेतरा छग :-नगर पंचायत साजा में राजेश जायसवाल जिला संरक्षक कलार समाज बेमेतरा के निज निवास जायसवाल सदन साजा मे आचार्य पंडित विकास मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शुभमुहूर्त के विधि विधान से स्थापना की गई। साथ ही घर व समाज की खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की किये,इस पावन कार्य मे समाज व जायसवाल सदन के लोग उपस्थित रहे, उक्त जानकारी दीपक जायसवाल द्वारा दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post