बेमेतरा :-साजा, मुख्यालय से एक किमी की दूरी पर ग्राम डोंगीतराई में मोड़ के पास शनिवार दोपहर घटित दुर्घटना में ग्राम बरगड़ा निवासी मनीष साहू जो की ग्राम घोटवानी से अपनी मां तथा बच्चे को दोपहिया वाहन में बैठाकर अपने घर आ रहे थे इसी दौरान उन्है इधर से अनियंत्रित तेज रफ्तार में परपोड़ी से 720 पोवा अंग्रेजी शराब लाद कर बेमेतरा की तरफ जा रही बोलरो वाहन क्रमांक cg 09 jl 0758 ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुआ कुछ दूर तक घसीट दिया जिससे युवक के पैर हाथ में गंभीर चोट लगी है वही महिला बच्चे को मामूली चोट लगा है इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गया था घटना की जानकारी तत्काल साजा पुलिस को दिया गया तब पुलिस ने वहा पहुंच भीड़ को हटा वाहन को अपने कब्जे में ले थाना लाया गौरतलब हो की वाहन में भरे शराब जो की बताए अनुसार सरकारी है उसे शासकीय शराब दुकान परपोड़ी से बेमेतरा कोबिया शराब दुकान लेकर जाना बताया जा रहा था वही एक मात्र वाहन चालक जो की स्वयं शराब के नशे में धुत था उसके भरोसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा वह भी निजी वाहन और निजी चालक है वाहन चालक ने स्वयं शराब सेवन करना काबुल किया सवाल यह उठता है जिस वाहन में शराब भरा था उसमे बकायदा छत्तीसगढ़ शासन आगे पीछे दोनो तरफ के शीशे में लाल अक्षरों में लिखा हुआ था जबकि वाहन और चालक दोनो सरकारी नही बल्कि निजी है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के नाम का आबकारी विभाग में खुलकर धज्जी उड़ाया जा रहा और सरकार की बदनामी हो रही घटना की सूचना मिलने पर निविदिता मिश्रा आबकारी उपनिरीक्षिक नवागढ़ साजा थाना पहुंची थी और घटना के संबंध में जानकारी लिया इस दौरान मीडिया के पूछे गए सवालों पर आबकारी उपनिरीक्षक ने टाल मटोल कर स्टाफ की कमी बताते हुए पल्ला झाड़ थाने से बाहर निकल गई बहरहाल जिले में इस तरह से शासकीय कार्यों में शासकीय संपत्ति का कोई माई बाप नही स्वय आबकारी विभाग नियमो की दिन दहाड़े धज्जि उड़ा रहा जिससे शासन प्रशासन की छबि धूमिल हो रही एक निजी वाहन निजी चालक वह भी एकमात्र व्यक्ति के भरोसे लाखो रुपए के शराब को नशे में धुत चालक के भरोसे भेज देना आबकारी विभाग की जिम्मेदारी को खुले रूप से प्रदर्शित करती नजर आ रही पीड़ित पक्ष ने घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया है चोटिल तथा वाहन चालक दोनो का पुलिस द्वारा चिकित्सा परीक्षण कराया गया मामले को लेकर साजा थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया घटना की प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया पुलिस उक्त मामले पर विधि संगत कार्यवाही करेगी।
शराब लदी बोलेरो ने युवक को लिया चपेट में साथ में महिला और बच्चे भी हुए चोटिल, आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर
byTumesh Kumar
-
0


