देवलाल सिन्हा सर्व सम्मति से चुना गया जिला मानस संघ का अध्यक्ष




     बेमेतरा :-आदर्श सतसंग आश्रम मटका में जिला मानस संघ के त्त्तवावधान में आवश्यक बैठक आहुत किया गया जिसमे जिले के समस्त तहसील से पदाधिकारी एवम मानस पथिक सम्मिलित हुए बैठक में जिले के मानस की गतिविधि एवम मजबूती के लिए ग्राम हसदा निवासी श्री देवलाल सिन्हा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया जिससे पूरे जिले के मानस जगत में हर्ष की माहौल है  विदित हो की श्री देवलाल सिन्हा जी के नेतृत्व में पिछले वर्ष आदर्श ग्राम पीपरभट्टा में मानस दर्शन जीवन अर्पण के बैनर तले श्री धाम अयोध्या से अंतर्राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता दीदी मां मंदाकिनी का राम कथा  आयोजित किया गया था दी दी मां के बेमेतरा आगमन पर जिला के मानस क्षेत्र में एक क्रांति का माहौल देखा जा सकता है ।

  श्री देवलाल सिन्हा का अध्यक्ष चुना जाना मानस एकता का प्रतिक है ।

बैठक में तहसील मानस संघ बेमेतरा  के अध्यक्ष के रूप में श्री बिहारी लाल यादव तहसील मानस संघ नवागड़ के रूप में श्री महेश साहू को चुना गया वही श्री राजकुमार ताम्रकार, श्री शिव साहू, श्री राजेश वैष्णव, श्री महेंद्र चौहान, श्री मेहतरू ध्रुव, श्री माधव राम साहू सेवानिवित्त तहसीलदार , श्री उत्तरा साहू, श्री,चंदू साहू  को संरक्षक का दायित्व दिया गया आदरणीय श्री शिव साहू द्वारा गठन के पश्चात संघ को 11000 रू की दान राशि भेट किया गया जुड़े हुए मानस पुरोधा ने जिले की नवोदित व्याख्या कारो एवम संगीत कारो के आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसे कार्यशाला का नाम दिया गया उक्त कार्यक्रम में  विशेष रूप से  श्री अशोक मिश्रा मटका, श्री ठोके लाल देवांगन कुसमी, श्री रामा साहू  लेंजवारा, श्री रीझन सेन बेमेतरा, श्री गोविंद जयसवाल, श्री संतोष शर्मा,  श्री,नारायण निषाद, श्री महेंद्र चौहान के अलावा संघ के  कोषाध्यक्ष श्री छगन साहू  श्री माखन साहू, श्री उत्तम साहू, विष्णु साहू ,लखन वर्मा, लक्ष्मण चौहान ,डा ओंकार चंद्राकर जी ,सतिश यदु ,धर्मेंद्र साहू , भारत साहू, सुरेश रावत ,नोहर दास मानिकपुरी, बसंत साहू,नारायण निषाद, उमाशंकर वर्मा ,नरेंद्र जयसवाल, भीखम देवांगन, रामकुमार साहू, गोपाल धीवर, पूनम सिंह चौहान, तेखन जी, पोषण साहू ,ओम  यदु ,गुमान साहू ,सुरेश रावत, अजय यादव, सनत कुमार साहू ,गनपत अंधियार, बसत वर्मा ,संत राम साहू, गणेश राम , अश्वनी साहू, बंशी सिंह ठाकुर, के अलावा बड़ी संख्या में मानस पथिक उपस्थित थे ।

यह जानकारी विष्णु साहू ने दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post