माता के दरबार हाजिरी लगाने सपरिवार डोंगरगढ़ पहुचे विधायक ईश्वर साहू

 




बेमेतरा :- आज रविवार को छत्तीसगढ़ राजनांदगाव जिले के प्रसिद्ध डोंगरगढ़ मंदिर पहुंचकर विधायक ईश्वर साहू सहपरिवार मां माँ बमलेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया ll इस दौरान विधायक ईश्वर साहू विशेष आरती करके माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनके पत्नी सती बाई साहू

पिता समे लाल साहू माता सुखिया बाई साहू बड़े भैया भागीरथी साहू भी मौजूद रहे lविधायक ईश्वर साहू सहपरिवार पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा वे प्रदेश में रहने वाले हर व्यक्ति की सुख, समृद्धि और खुशहाली मां से मांगते हैं। ताकि प्रदेशवासियों के चेहरे पर हमेशा खुशी रहे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि एवं मांगलमय जीवन की कामना किये l

Post a Comment

Previous Post Next Post