****************************
लक्ष्य बेमेतरा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन, 30 जून 2024 को सामुदायिक भवन, साजा में लक्ष्य जिला इकाई एवं लोधी समाज बेमेतरा के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 10 वीं ,12 वीं NEET, नवोदय एवं अन्य क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम हुआ जिसमें आप सभी वक्तागण, लक्ष्य छ ग पदाधिकारी, गणमान्य सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही।
कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की पूजा अर्चना अतिथियों के द्वारा किया गया, जिसमें जिला लोधी समाज अध्यक्ष श्री गोवेन्द्र पटेल, श्री मनोज वर्मा वकील, लेफ्टिनेंट श्री राहुल वर्मा ,श्री विवेक वर्मा, प्रशांत पटेल, श्री चैन दास जंघेल संयोजक लक्ष्य छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया ,उसके पश्चात मां सरस्वती की वंदना हिमाचल वर्मा एवं उसके टीम द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी, स्वागत भाषण डोगेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष लक्ष्य जिला ईकाई बेमेतरा के द्वारा किया गया
करियर गाइडेंस की शुरुआत श्री विवेक वर्मा के द्वारा बच्चों को कृषि के क्षेत्र में बताया गया कि आप उद्यानिकी की फसल लेकर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं, उसके बाद डॉक्टर योगेश जंघेल (एमडीएस) के द्वारा बच्चों को डॉक्टर बनने के लिए कैसे पढ़ाई करना है इसके बारे में विस्तार से बताया |
तत्पश्चात वक्ता के रूप में लेफ्टिनेंट राहुल वर्मा ने बच्चों को तकनीकी क्षेत्र और आईपीएस अधिकारी ,सीबीआई अधिकारी ,जेईई, तैयारी कैसे करें इसके बारे में बच्चों को बहुत ही अच्छे ढंग से कैरियर गाइडेंस दिया
उसके बाद सभी बच्चों, पालको , अतिथि के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी भोजन के बाद कैरियर गाइडेंस शुरुआत हुई जिसमें बिलासपुर से पधारे श्री जमुना प्रसाद वर्मा द्वारा वकील एवं जज बनने के बारे में बताया|
अंत में वक्ता के रूप में श्री अवधेश पटेल डायरेक्टर समाधान कॉलेज के द्वारा पावर माइंड अपने मस्तिष्क को कैसे जागृत करें और बहुत सारी जानकारी बच्चों को अच्छे ढंग से दिया गया ,फिर उसके बाद बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट से सम्मानित किया गया,
उसके बाद सभी अतिथि एवं दानदाताओं को लक्ष्य टीम द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और डोगेंद्र वर्मा ने कहा कि भविष्य में इसी तरह सहयोग समाज के कर्मचारी अधिकारी एवं सामाजिक बंधुओ से मिलता रहे तो प्रतिवर्ष हम अपने समाज के बच्चों के लिए इस तरह का कार्य कर सकते हैं
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री बेद राम वर्मा और वीरेंद्र वर्मा के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे गए अतिथि श्री राम राज वर्मा, श्री अविनाश सरकार पटेल, श्री संतोष वर्मा, श्री ओम दाऊ, श्री ओमकार बघेल, श्रीमती आरती पटेल, श्री लक्ष्मण पटेल, श्री परमेश्वर वर्मा ,श्री द्वारका लिलिरिया, लक्ष्य टीम से लक्ष्य अध्यक्ष श्री एफ आर वर्मा, डॉ अशोक वर्मा केके सिंगौर, श्री मुकेश वर्मा मीडिया प्रभारी, लक्ष्य बेमेतरा से श्री रामवतार वर्मा उपाध्यक्ष, कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष ,भीषम वर्मा संयोजक, लोमन वर्मा महामंत्री ,गिरधारी वर्मा नरेश बघेल, मुकेश वर्मा कोषाध्यक्ष, कुलेश्वर पटेल, राजू लाल पटेल चंद्र विजय वर्मा, शैलेंद्र जंघेल, श्रीमती गिरिजा पटेल श्रीमती दुर्गा वर्मा, श्रीमती दीपिका वर्मा, श्री भीषम पटेल, लकेश्वर जंघेल,दिनेश पटेल, प्रकाश वर्मा, रोहित वर्मा, टोमन वर्मा, सनत पटेल नरोत्तम सिंह वर्मा, राजकुमार वर्मा एवं अन्य उपस्थित हुए अंत में आभार व्यक्त लक्ष्य टीम से श्री चुरावन बघेल द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी अतिथि एवं बच्चे, पालक को आभार प्रकट किया और सभी बच्चे पालक कार्यक्रम की बहुत ही सराहना किया और जाते-जाते कहा कि अगर समाज में इसी तरह बच्चों की कैरियर गाइडेंस एवं एकजुट के साथ सभी लोग कार्य करें तो निश्चित ही हमारे बच्चों को सफलता मिलेगी और एक नई ऊंचाई को प्राप्त करेगी


