प्रथम के 100 कार्यकर्ताओं द्वारा गांव और स्कूल मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया।




प्रथम एजूकेशन फाऊंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम " *हमारा गांव* " कार्यक्रम कांकेर जिले के चार ब्लॉक कांकेर, नरहरपुर, चारामा एवं भानुप्रतापपुर के 430 गांव में चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा मे गुणवत्ता सुधार लाने व समुदाय को शिक्षा , रोजगार के प्रति जागरुकता के साथ जवाबदेही से अवगत करना। उक्त कार्य का सफल क्रियान्वन हेतु प्रथम एजूकेशन फाऊंडेशन के 100 कार्यकर्ताओं द्वारा 10 पेड़ स्कूल समुदाय मे लगाकर सत्र 2024 -25 कार्य का शुरूआत किया गया गया। 

पेड़ लगाओ जीवन में हरियाली लाओ। 🌳🌳🌳🌳🌴🌳

पेड़ लगाबो ,धरती ला बचाबो,

पेड़ बचाबो पेड़ धरती के अमानत हे,

पेड़ लगाबो जीवन ला बचाबो,

धरती के हे इहीच पुकार पेड लगाबो हर एक द्वार

🌴🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

उक्त कार्य की जानकारी भानुप्रतापपुर टीम लीडर किरन सिन्हा और CIM जयप्रकाश शोरी द्वारा प्राप्त हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post