सीएचसी खंडसरा में 13 महिलाओ का हुआ सफल नसबंदी ऑपरेशन ।






 


बेमेतरा 14 जुलाई 2024 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खंडसरा में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत 13 हितग्राहियों का सफल महिला नसबंदी ऑपरेशन डॉ विनीता ध्रुव द्वारा संपन्न हुआ ,


 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडसरा को जिला चिकित्सालय में नसबंदी ऑपरेशन हेतु अधिक पंजीयन होने के कारण ब्लॉक स्तर पर नसबंदी ऑपरेशन शिविर आयोजित करने हेतु बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेश पर नसबंदी ऑपरेशन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संत राम चुरेंद्र के दिशानिर्देश और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडसरा बीएमओ डॉ शरद कोहाडे के मार्गदर्शन में 13 जुलाई 2024 शनिवार को महिला नसबंदी ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जो कि पूर्णतः निःशुल्क और सफल रहा । इस नसबंदी ऑपरेशन शिविर में डॉ विनीता ध्रुव के द्वारा 13 महिला हितग्राहियों का सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया। इस महिला नसबंदी ऑपरेशन शिविर के आयोजन में बीएमओ डॉ शरद कोहाडे, ,नर्सिंग स्टाफ सीएचसी खंडसरा,बीपीएम पंकज आडिल, बीईटीओ प्रकाश भारती, के साथ अन्य खंडसरा सीएचसी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post