साजा- सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष किसान नेता कृष्णा राठी ने मुख्यमंत्री,कृषिमंत्री को पत्र लिख साजा ब्लाक में इस वर्ष किसानों के रवि फसल को असमय बारिश और ओला वृष्टि से हुए भारी नुकसान की नुकसानी आर बी सी 6/4 क्षतिपूर्ति वा बीमा राशि देने की मांग की है राठी ने कहा की किसानों की खेतो में खड़ी चने गेहूं सहित अन्य रवि फसल को बारिश पानी ओला से भारी नुकसान हुआ स्थिति ऐसी है की कई स्थानों पर फसल बर्बाद होने के कारण किसानों ने फसल कटाई तक नही किया किसान वर्ग फसल के नाम पर सहकारी समितियों से भारी भरकम खाद बीज नगद ऋण लेते है और फसल आने के बाद ऋण अदायगी करते हे वही सहकारी समितियों में ऋण देने के साथ किसानों से अच्छी खासी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातर्गत बीमा राशि लिया जाता हे और फसल का बीमा किया जाता है ऐसे में जब किसानों के फसल का सही मायने में बीमा किया गया है और प्राकृतिक कारणों से फसल को नुकसान हुआ है जिसका कृषि और राजस्व विभाग द्वारा विभागीय सर्वे जांच किया गया फसल नुकसान होना माना पाया गया तो किसानों को उनके हक अनुसार बीमा राशि क्षतिपूर्ति राशि शासन को दिया जाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके उक्ताश्य के संबंध में पूर्व समिति अध्यक्ष किसान नेता कृष्णा राठी ने मुख्यमंत्री कृषिमंत्री के नाम पत्र लिख किसानों को फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि अविलंब देने की मांग की है।

