साजा- बेमेतरा जिला के अधिकांस सहकारी समितियों में किसानों को खरीफ फसल अंतर्गत सहकारी समितियों से केसीसी ऋण में अप्रैल माह से खाद बीज नगद ऋण वितरण किया जाना सुनिश्चित होता है परंतु आधा जून माह बीतने को है जिले में अब तक प्रशासन किसानों को वितरण किए जाने वाले विभिन्न खाद वा धान सहित अन्य फसलों के बीज का भंडारण आवश्यकता अनुसार नही कर पाई लगभग समितियों में किसान रोजाना क्रेडिट कार्ड चेक बुक पकड़े डी ए पी खाद के लिए समितियों के चक्कर लगा रहे वही प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जिले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में होने और किसानों को कोई कमी नही होने का सफाई दे रहे जबकि तस्वीर कुछ अलग ही हे जिले में खाद बीज का अग्रिम भंडारण प्रशासन के द्वारा पर्याप्त मात्रा में नही किया गया किसान खाद बीज के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगा थकने लगे है सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष किसान नेता कृष्णा राठी ने जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा की प्रशासन जिले में खाद बीज का वितरण लक्ष्य के आंकड़े बताए और अब तक भंडारण के आंकड़े बताए फिर सबकुछ साफ दिखाई देने लगेगा राठी ने किसानों को हो रही खाद बीज कमी को लेकर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा खाद बीज किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जावे अन्यथा किसानों को आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ सकता है।
किसानों को नही हो रहा पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध - राठी
byTumesh Kumar
-
0

