विद्युत व्यवस्था को लेकर भाजयुमो ने विधायक ईश्वर साहू से मुलाकात की..





*साजा-* साजा नगर पंचायत मैं बिजली खंभे में लगातार हो रहे शॉर्ट सर्किट की वजह से स्टीर्टिट लाइन बंद होने के कारण नगर वासियों को लगातार भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आयुष शर्मा एवं साथियों के साथ साजा विधायक ईश्वर साहू के पास पहुंचकर उन्हें स्थितियों का अवगत कराया और बताया कि साजा में शॉर्ट सर्किट की वजह से रोजाना रात को लाइट गोल हो जाती है कभी भी स्पार्किंग होती है इस संबंध में विधायक ईश्वर साहू ने बातों को गंभीरता से लेते हुए सीधे विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन लगाकर उनसे चर्चा की और साजा मुख्यालय में इस तरह की समस्याओं को तत्काल हल करने निर्देश दिया उन्होंने युवा मोर्चा के पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि ऐसी समस्या पुनः निर्मित नहीं होगी साजा मुख्यालय के लोगों को विद्युत व्यवस्था की नियमित पूर्ति होगी निर्देश पश्चात विभाग के उच्च अधिकारी डी.डी ने तत्काल कार्रवाई प्रारंभ कर दी। इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष आयुष शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 8 में लगे ट्रांसफार्मर में एक फेस होने की वजह से ज्यादा लोड नहीं ले पा रहा है जिससे विद्युत व्यवस्था अवरुद्ध होती है जिसका भी निराकरण शीघ्र किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post