Bmt times बेमेतरा -बेमेतरा ज़िले के साजा सिखर एकेडमी स्कूल के चार छात्राओ ने फिर रचा इतिहास दरअसल सिखर एकेडमी साजा की छात्रा भूमिका वर्मा,श्रेयादेवांगन ,अंकिता राठी व राधिका राठी,ने अपने पहले ही प्रयास में नीत जैसे कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त किए हैं जैसे ही चारों छात्रों का परिणाम सामने आया उनके स्कूल व क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, इस सफलता पर सिखर एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर लोकेश राठी व शिक्षकों नेसभी बच्चो को बधाई दिये,,,,,,
शिखर एकेडमी साजा के 4 छात्राओं ने किया पहले ही प्रयास मे नीट क्लियर, लगा बधाई देने वालो का तांता.
byTumesh Kumar
-
0

