Bmt Times बेमेतरा साजा :- छ. ग. शासन की महत्त्वकांक्षी योजना "न्योता भोजन" कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्राथमिक शाला जाता मे सामाजिक संगठन "लोक साहित्य संस्कृति उत्थान समिति, साजा के माध्यम से स्कूली बच्चों को न्योता भोजन कराया गया l
उक्त कार्यक्रम मे समिति के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा, वीरू पटेल, रवि तिवारी, नागेश वर्मा सुनील राजपूत कोमल पटेल नीलकमल साहू यशवंत शर्मा एवं अन्य सदस्यगण के साथ साथ ग्राम से शत्रुघ्न साहू किसन निषाद, संकुल प्राचार्य मनीष वर्मा, विकास मिश्रा,सी ए सी माखनलाल वर्मा महिलकर सर साहू सर एवं शाला के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे l

