*स्पीड बाइकर और बुलेट के फटाको से परेशान लोग





BMT TIMES बेमेतरा साजा–साजा के मुख्य मार्ग में चलने वाले खतरनाक स्टंट वाले बाइकर्स ने मोहल्ले के साथ आम राहगीरों के नाक में दम करके रखा है। शहरी स्टाइल में ये युवा तेज रफ्तार के शौकीन है लेकिन इस तेजी में अनेक परिवारों को नुकसान उठाने के खतरे से बेपरवाह है। जबकि नगर पंचायत साजा में कुछ एक दो कार्यवाही को छोड़कर आज तक इन पर लगाम नही लगाया जा सका है।


*पहले इसमें प्रतिबंध का किया था सफल प्रयास*


ऐसा नही है की इन पर प्रतिबंध की कोशिश नही हुई, पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा नगर चौक और अन्य स्थानों में स्टाफ लगाकर कार्यवाही का सफल प्रयास किया गया था,लेकिन उनके तबादले से फिर वही माहौल निर्मित हुआ है।पूर्व कार्यवाही पर नगर के प्रबुद्धजन के साथ आमजनों ने भी सराहना की थी।


स्पीड बाइक राइडर को कड़ी कार्यवाही से ही रोका जा सकता है। पुलिसिया कार्यवाही के इंतजार में बैठे आमजन काफी समय से कार्यवाही की आस लगाए बैठे है,एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं में नगर में दहशत का माहौल निर्मित किया है।



*स्कूली बच्चे को खतरे का ज्यादा भय*


स्कूली बच्चे को खतरे का भय कुछ ज्यादा ही है,अन्य ग्रामों से नगर में पढ़ाई करने साइकल से आने जाने वाले नन्हे बालको के बारे में सोच कर मन सहसा ही कांप उठता है। इन बेपरवाह राइडर्स के कारण अनेक घटना घट चुकी है,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, ऐसे बाइक चालको के पास वैध लाइसेंस भी नही है जबकि गाड़ी की अन्य कागजात भी इनके पास नही मिलने की पूरी संभावना है,लेकिन उक्त सारी बाते जब लागू होंगी जब पुलिस अपने कार्यवाही को लेकर आगे कदम बढ़ाए,और जनहित में एक सफल कार्य करने का बीड़ा उठाए।


{राजकुमार यादव थाना प्रभारी साजा}

आपके  मे माध्यम  से जानकारी प्राप्त हुई है आज से ही ऐसे लोगो के ऊपर निगरानी और कार्यवाही की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post