*रोजगार दो,न्याय दो के तहत पंचायत चलो वार्ड चलो अभियान की युवा कांग्रेस ने की शुरुवात*
*घर घर जाकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बताएंगे केंद्र की मोदी सरकार की 10 वर्ष की विफलता*
साजा_ कांग्रेस भवन साजा में रोजगार दो न्याय दो कैंपेन के तहत "पंचायत चलो वार्ड चलो" अभियान के विषय में विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस साजा अंजोर यदु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी ,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी मनप्रीत सिंह जी -दुर्ग लोकसभा के प्रभारी व प्रदेश महासचिव संदीप वोरा जी ज़िला प्रभारी शशांक साहू जी , जिला अध्यक्ष राजा चौबे जी उपस्थित हुए, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को 26 फरवरी से लेकर 07 मार्च तक चलने वाले पंचायत चलो वार्ड चलो अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया और अपने वक्तव्य में कहा की किस तरह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगो को गुमराह कर झूठ बोला है , चाहे वह युवाओं को प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बात हो,मंहगाई कम करने की बात हो, किसानों की आय दुगुनी करने की बात हो , विदेशों से कालाधन लाने की बात हो सभी घोषणाएं उनकी जुमला है इस सभी बातों को घर घर जाकर लोगो को बताने की जरूरत है,उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू चौहान पूर्व अध्यक्ष युका,ईश्वर वर्मा सरपंच, बलकरन वर्मा सचिव, विप्लव गौराहा महासचिव, लक्की खनूजा उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा, टुकेश देशमुख, बब्बू वैष्णव,ब्लॉक अध्यक्ष गण मधुसूदन राणा, आशीष शर्मा, कुलेश्वर चंद्राकर, राम वर्मा,अमितेश साहू, अनिल सिवारे ,सुमित साहू,आयुष यदु,भुवन विश्वकर्मा, सुशील निर्मलकर,आत्मा जोशी,मनीष माली,मोंटी निर्मलकर,भूजल शर्मा,जितेंद्र वर्मा, बंटी साहू , नरेश साहू, गीतेश सेन, सलमान खान, सोहन जंघेल, जितेंद्र वर्मा, युवराज वर्मा, केदार जंघेल, कुबेर वर्मा, जनार्दन लोधी, सुयश ताम्रकार, मजीद खान,रूपेश राजपूत,रौनक पांडे, बॉबी यादव, भूपेंद्र सिन्हा, अभिषेक साहू, सजीवन विश्वकर्मा, ध्रुव साहू एवम् युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे


