धान परिवहन को लेकर प्रशासन गंभीर नही -कृष्णा राठी




धान परिवहन को लेकर प्रशासन गंभीर नही 


परिवहन नही होने से समितियों को हो रहा भारी आर्थिक नुकसान


आखिर वजन की कमी की कौन करेगा भरपाई जिम्मेदारी तय हो


डीएमओ अनुबंध का नही हुआ पालन


साजा- सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत (अध्यक्ष) कृष्णा राठी ने प्रशासन को पत्र लिख समितियों में किसानों के समर्थन मूल्य पर 3 माह से भी अधिक समय से खरीदी किए हजारों क्विंटल धान की सुचारू परिवहन व्यवस्था ना होने तथा लगातार मौसम बिगड़ने असमय बारिश से धान की सुरक्षा को लेकर समितियों को हो रही परेशानी और खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा की आखिर क्यों धान परिवहन को सुचारू नही किया जा रहा महीनो से समितियों में पड़े धान में वजन की कमी सहित कई अन्य परेसानियो को समितियों को झेलना पड़ रहा समितियां शासन के महत्वपूर्ण कार्य को सुचारू रूप से कमीशन के आधार पर करती हे जबकि इसका उठाव समय पर शासन को सुनिश्चित करना होता है बकायदा समितियों से डीएमओ अनुबंध किया जाता है परंतु इसका कोई पालन नही किया जाता आज ऐसी स्थिति है की लगभग समितियों में धान भरपूर मात्रा में खुले आसमान के नीचे पड़ा है जिसको सुरक्षित रखने में समितियों कर्मचारियों के पसीने छूट रहे वही इनके देखभाल सुरक्षा में स्मितियो को आर्थिक भार भी उठाना पड़ रहा खरीदे गए धान के वजन में कमी आना स्वाभाविक है सवाल यह उठता है इसकी भरपाई कौन करेगा आखिर परिवहन नही होना इसके लिए जिम्मेदार कौन है समितियों को जानबूझकर आर्थिक नुकसान में ढकेला जा रहा वही समिति कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन रहा उनके माथे पर चिंता छाई है। समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने कलेक्टर सहित संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिख धान परिवहन को अविलंब करने तथा धान सुखद को शासन द्वारा स्वयं वहन करने की मांग की हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post