पूर्व समिति अध्यक्ष ने किसानों को बकाया आदान राशि देने सरकार से की मांग







साजा- सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी ने राज्य सरकार से किसानों को कृषि आदान राशि 9000 हजार रुपए प्रति एकड़ की चौथी किस्त की राशि देने की मांग किया है राठी ने कहा कि पूर्वर्ती सरकार ने धान की खेती के बदले अन्य फसलों की खेती करने पर किसानों को 9000हजार रुपए प्रति एकड़ कृषि आदान सहायता राशि देने की घोषणा किया था जिसमे तत्कालीन सरकार द्वारा किसानों को 3 किस्त की राशि प्रदान किया गया वही एक किस्त की राशि बकाया है गौरतलब हो की किसानों ने इस योजना के तहत धान के स्थान पर गन्ना केला पपीता सोयाबीन टमाटर सहित अन्य सब्जियों की खेती किया राज्य में सत्ता परिवर्तन से किसानों को चौथी किस्त की राशि को लेकर चिंता व्याप्त है किसानों के हक अधिकार के राशि को उन्हें प्रदान करने की मांग पूर्व समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कृषि मंत्री से की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post