साजा सरकारी शराब दुकान फिर से ओवर रेट को लेकर चर्चे मे, अधिकारियों के स्वीकृति मे सारा खेला








टुमेश जायसवाल bmt times छग बेमेतरा साजा:- साजा के शासकीय शराब दुकान में इन दिनों नया ट्रेंड की शुरुआत हुई है,सेल्समेन की बढ़ती मनमानी से मदिराप्रेमियों की जेबे कट रही है,काउंटर से अधिक कीमत में शराब बिक्री कर विभाग को पलीता लगाने तैयारी में लगे इन सेल्समेन शराब की अवैध रूप से बिक्री करने से भी नहीं कतरा रहे है।


*10 से 20 रुपए तक अधिक क़ीमत वसूल रहे कर्मचारी*


दुकानों में शराब बिक्री की कीमत पहले से तय होती है जबकि इन तय कीमतों से अधिक कीमत लेकर शराब बेचने की शिकायत मिली है। चुनावी सीजन में शराब दुकान में लगातार खपत और भीड़ बढ़ने से सेल्समेनो ने फायदा उठाना चाहा और विभिन्न ब्रांड के शराब की बोतलों की कीमत में 10 से 20 रुपए वृद्धि की सफल योजना बनाई,कुर्सी संभाल रहे सेल्समेन की मनमानी चरम पर हैं शिकायतकर्ता ने जब अधिकारी के समक्ष उसकी शिकायत की बात कही तब उसने नौकरी जाने का डर नही कहकर ऊपर अधिकारी से परिचय एवं सेटिंग होने का धौंस भी दिखाया है।


*ज्यादा क़ीमत लेकर कोचीयो तक पहुंच रही शराब की पेटीयां*


अवैध रूप से गांवों में शराब बिक्री होंने की शिकायत पहले भी होते रही है लेकिन इस बार प्रदेश में लगे आदर्श चुनाव आचार संहिता में भी साजा के शराब दुकान सेल्समेन ने खुलकर शराब की कालाबाजारी की है, पुलिस और आबकारी विभाग के भय को दरकिनार करते हुए शराब की अधिक कीमत वसूली और गांवों के कोचियाओ को पेटी पेटी शराब उपलब्ध कराने के खेल में सेल्समेन ने बड़ी भूमिका निभाई है।


*अधिकारियो का हाथ होने के चलते सेल्समेनों के हौसला बुलंद*


जानकारों का कहना है कि जिला आबकारी विभागीय मौन स्वीकृति की वजह से सेल्समेनों के हौसलों को पंख मिला है। वजह चाहे जो भी हो लेकिन सत्ता परिवर्तन की बयार से अधिकारियों को कड़े निर्णय लेते हुए सेल्समेनों के विरुद्ध कार्यवाही कर साजा शराब दुकान में चल रहे अवैध बिक्री और अधिक कीमत वसूली पर नियंत्रण लगाना ही होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post