टुमेश जायसवाल संपादक bmt times बेमेतरा :-पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 05.12.2023 को थाना साजा स्टाफ को जरिये मुखबिर से सुचना मिला की थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोदवा के नइम खान अपने घर के पास स्थित ढाबा तथा शिवनारायण टण्डन ग्राम मोहभट्ठा चौक बरगद पेड के पास एवं प्रदीप कुमार साहू शितला मंदिर के पास ग्राम सोमईकला में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना साजा स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान तीन आरोपियो को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना साजा में जुआ सट्टा का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 19,430/- रूपये एवं एक नग मोबाईल कीमती करीबन 6,000/- रूपये, कुल जुमला 25,430/- रूपये सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं। उक्त तीनो प्रकरणों में एक खाईवाल (सटोरिया) को गिरफ्तार करना शेष है। जिसकी लगातार पतातलास जारी है।
*आरोपीगण- –*
*01. नईम खान पिता अनवर खान उम्र 24 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा।*
*02. शिवनारायण टण्डन पिता बिरबल उम्र 32 साल साकिन मोहभट्ठा थाना साजा जिला बेमेतरा।*
*03. प्रदीप कुमार साहू पिता रोहित साहू उम्र 34 साल साकिन सोमईकला थाना साजा जिला बेमेतरा।*
उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि सी.एल. बंजारे, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, लोकेश सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, नुरेश वर्मा, संजय पाटिल, सौरभ सिंह, पीयुष सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।


