देवउठनी एकादशी के अवसर पर भुवाल परिवार साजा ने दान किया गन्ना





टुमेश जायसवाल संपादक bmt times :- यह तो पूरे प्रदेश में देवउठनी एकादशी ( तुलसी विवाह) बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, वही सुबह से बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है, जगह-जगह पर गन्ने व तुलसी विवाह सामग्री बिक रहे हैं,इसी कड़ी में  तुलसी विवाह के दिन साजा निवासी धर्मेंद्र सिंह भुवाल, शुभम भुवाल अपने फार्म हाउस में लगे गंन्नो मे से 1 एकड़ की पहली फसल प्रतिवर्ष नगर के लोगों में दान करते हैं, सुबह से लोग उत्साह से भुवाल कृषि फार्म से पूजा हेतु गन्ने लेकर आ रहे है, यह कार्य श्री धर्मेन्द्र भुवाल विगत कई वर्षो से करते आ हरे है,bmt times से चर्चा करते हुए शुभम भुवाल ने कहा की ज़ब से हम गन्ने की खेती कर रहे तभी से हर एकादशी को अपने फसल का एक एकड़ का हिस्सा लोगो मे देते है इस कार्य से उन्हें प्रसन्नता होती है,,

Post a Comment

Previous Post Next Post