*टूटी हुई सायकल से स्कुल का सफऱ तय करने वाला महेश पहुंचा 9 लाख के सलाना पैकेज पर*

 





टुमेश जायसवाल संपादक bmt time बेमेतरा :-कहावत है की मेहनत करने वालों  की अभी कभी हार नहीं होती, यह चरितार्थ करते हुए गांव के लाल महेश ने साजा के समीप छोटे से गांव जगन्नाथपुर परसबोड़  समेत पुरे बेमेतरा जिले का नाम रोशन किया है, दरअसल साजा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर का रहने वाला महेश गोयल अपनी मेहनत और लगन से आज जिंदल प्राइवेट लिमिटेड मे 9 लाख सलाना वेतन पर चयन हुआ है, वर्तमान में महेश nit रायपुर मे अध्यनरत है, महेश शुरू से ही  संसाधन के अभाव में पढ़ाई करते आया है किंतु वह कभी भी उसे सभा को अपनी कमजोरी नहीं बनाया और यही कारण है कि आज महेश अपने उसे मुकाम तक पहुंचा है, दूरभाष के माध्यम से बीएमटी टाइम्स संपादक से बात करने पर महेश ने बताया कि मेरी आईआईटी की तैयारी में कॉलेज के दौरान लेफ्टिनेंट राहुल वर्मा रुपेश वर्मा शिक्षक गुलाब साहू तथा राकेश रात्रि का विशेष योगदान है,महेश के इस सफलता पर bmt times चैनल ने भी शुभकामनायें ज्ञापित किये,

Post a Comment

Previous Post Next Post