**माँ महामाया शीतला मंदिर मे नौ दिवसीय नवरात्रि महापर्व की हुई शुरुआत* *चार सौ सत्रह मनोकामना ज्योति कलश प्रज्




टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा साजा:-.माँ महामाया व शीतला मन्दिर साजा में रविवार से नवरात्रि  महापर्व की शुरुवात हुई। जिसमें पुजारी के दिशा निर्देशन में सुबह 11,36 बजे  प्रतिपदा ज्योति-कलश प्रज्जवलन हुआ।जिसमें चार सौ सत्रह मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। जिसमें मां महामाया मंदिर में 351व शीतला मन्दिर में 66 ज्योति प्रज्वलित हुआ।पंचमी महापर्व का आयोजन 19 अक्टूबर को होगा।जिसमें  दोपहर 2 बजे से बाना परघौनी एवं माता श्रृंगार का कार्यक्रम होगा।महाअष्टमी के पर्व 22 अक्टूबर को आयोजित  है।जिसमे श्री महाअष्टमी हवन पूजन, कुंवारी कन्या भोज व महाभोग का कार्यक्रम होग़ा।नवमी 23 अक्टूबर की सुबह9 बजे से ज्योति-कलश जुलूस एवं ज्वार विसर्जन का होगा।वही मां महामाया शीतला मंदिर के समिति के सदस्यों ने मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजावट किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post