टुमेश कुमार जायसवाल :-थाना साजा जिला बेमेतरा छ0ग0 के अपराध क्रमांक 197/2023 धारा 509 (ख), 354 भादवि के आरोपी अजय वर्मा पिता मिलन सिंह वर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सुवरतला थाना साजा जिला बेमेतरा छ०ग० की कायमी दिनांक से लगातार पतासाजी की जा रही थी जो अपने सकुनत से फरार था। आरोपी अजय वर्मा आज दिनांक 13-10-2023 को माननीय जेएमएफसी न्यायालय साजा में आत्मसमर्पण किया जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार गिरफ्तार कर उप जेल बेमेतरा में निरूद्ध किया गया है।
छेड़छाड़ के आरोपी सुवरतला सरपंच अजय वर्मा को साजा पुलिस ने किया गिरफ्तार, काफी समय से चल रहा था फरार
byTumesh Kumar
-
0

