टुमेश कुमार सम्पादक bmt times :-स्वच्छता ही सेवा,स्वच्छता श्रमदान- इस उद्देश्य को लेकर आज 1 अक्टूबर को सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा विद्यालय से NSS के भैया वर्ग के द्वारा कवर्धा नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जहाँ हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते है बूढ़ामहादेव मंदिर परिषर में शिशु मंदिर के बच्चे घूम घूम के साफ सफाई किये है और साथ ही अपने विद्यालय सुधा विहार भागुटोला विद्यालय में गेट से लेकर रोड तक स्वच्छता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा विद्यालय की आचार्य जी और समस्त भैया उपस्थित थे।*
सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत सफाई अभियान
byTumesh Kumar
-
0





