*2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर थाना परिसर साजा में किया गया श्रमदान*
टुमेश कुमार जायसवाल :-2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर सभी शासकीय वह निजी संस्थानों में श्रमदान किया जा रहा है, इसी कड़ी में सजा थाना प्रभारी मुकेश यादव का नेतृत्व मे भी थाना परिसर व खेल मैदान में श्रमदान कर साफ सफाई किया गया, जिसमें थाना के सभी स्टाफ शामिल रहे,



