*साजा पत्रकार संघ को सालो पहले मिला जमीन,अब तक नही बन पाया पत्रकार भवन* *मुख्यमंत्री, विधायक ने दिए सिर्फ आश्वासन*

 टुमेश जायसवाल बेमेतरा साजा :- बेमेतरा जिले के ब्लॉक मुख्यालय साजा मे अब तक नहीं बन पाया श्रमजीवी पत्रकार संघ स्थानीय का पत्रकार भवन, कई वर्ष पहले मिल चुका है संघ को जमीन, स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री के पास  भेट मुलाक़ात मे भी कर चुके हैं पत्रकार भवन की मांग पत्रकारों को आश्वासन के छोड़ और कुछ नहीं मिला,

 बता दे की साजा ब्लॉक मुख्यालय में पत्रकार भवन के लिए कई वर्ष पहले ही कृषि विभाग के सामने जमीन पत्रकार भवन के लिए आरक्षित हो गया है इसके निर्माण के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कई बार स्थानीय विधायक से मांग किया लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पत्रकार भवन के लिए किसी प्रकार की राशि नहीं दिया गया, सोचने वाली बात यह है कि पत्रकार संघ द्वारा लोगों की आवाज बनकर कार्य करते हैं उन्हें ही अब अपने हक के लिए नेताओं के पास अर्जी लगानी पड़ रही है,बता दे की मुख्यमंत्री के साजा भेट मुलाक़ात कार्यक्रम मे भी अपनी बातो पत्रकारों ने रखा था,आखिर क्यूँ जब पत्रकार भवन की बात आती है  तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है, सामने 2023 विधानसभा चुनाव होना है, आचार संहिता भी जल्द लगने वाली है, ऐसे मे अब देखने वाली बात होगी कि क्या जनप्रतिनिधि पत्रकारों की ओर ध्यान देते हैं या सिर्फ बड़ी हेडिंग मे अपना फोटो और नाम छपवाएंगे,,


Post a Comment

Previous Post Next Post