कलार समाज बेमेतरा ने सामाजिक संगठन के मजबूती पर दिया बल

टुमेश कुमार जायसवाल :-छत्तीसगढ़ कलार समाज मंडल बेमेतरा का बैठक बेमेतरा मुख्यालय के बिजाभाट में सम्पन्न हुआ मंडल स्तरीय प्रथम बैठक में पूर्व  तथा नवीन ग्राम,क्षेत्र व मंडल स्तर के सभी पदाधिकारीयों का आभार और स्वागत कार्यक्रम रखा गया तथा सामाजिक व्यवस्था व प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सामंजस्य बनाकर सामाजिक गतिविधियों पर कार्य करने तथा समाज के व्यवस्था संचालन में विभिन्न कठिनाइयों का निराकारण किस प्रकार हो इस सम्बंध में उपस्थित वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों ने अपना अनुभव साझा किया कार्यक्रम में प्रदेश से आए जिला प्रभारी सह प्रदेश मंत्री युवामंच तेखन सिन्हा ने प्रदेश स्तर पर चल रहे विभिन्न गतिविधियों व योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों को सहयोग हेतु अपील किया साथ ही सामाजिक बायलॉज का अध्ययन को प्राथमिकता देने कहा ।जिला अध्यक्ष बेमेतरा विरेन्द्र जायसवाल ने सामाजिक रूप से समाज को सही दिशा देने में पदाधिकारियों व जन मानस में उचित ताल मेल तथा एक-दूसरे के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा को महत्वपूर्ण बताया साथ ही समाज को माता बहादुर कलारिन सम्मान के घोषणा से परिचित कराते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार प्रदर्शित किया कार्यक्रम में हाल के राजनीतिक परिदृश्य को लेकर चर्चा हुई तथा इस विषय मे सामाजिक एकजुटता ही समाज को अलग ही राजनीतिक आयाम देगा के संबंध में सभी उपस्थित जन ने एक स्वर में अपनी कटिबद्धता को प्रदर्शित किया




Post a Comment

Previous Post Next Post