निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगातार अवैध गतिविधियों पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये सालों से फरार स्थायी वारंटियों की लगातार पतासाजी की जा रही है। आज दिनांक 30-09-2023 को 02 साल से फरार स्थायी वारंटी गुलसन माहरा पिता द्वारिका महरा उम्र 20 वर्ष साकिन पडकीटोला थाना साजा जिला बेमेतरा को आज दिनांक 30-09-2023 को गिफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय साजा पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा एवं अन्य थाना स्टाफ की मुख्य भूमिका रहीं।
थाना साजा पुलिस द्वारा 02 साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार
byTumesh Kumar
-
0

