विश्राम गृह साजा मे सम्पन्न हुआ शांति समिति का बैठक,




टुमेश कुमार जायसवाल :-दिनांक 27-09-2023 को श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय साजा विश्वास राव मस्के, तहसीलदार श्री सुभाष शुक्ला एवं नायब तहसीलदार श्री अंम्बर गुप्ता, निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा द्वारा दिनांक 28-09-2023 को मानाये जाने वाले इद मिलाद उन नबी त्यौहार एवं गणेश विसर्जन के संबंध में मुस्लिम समुदाय एवं हिन्दु समुदाय के लोगों की शांति समिती की बैठक रेस्ट हाऊस साजा में रखी गई थी। उक्त बैठक में इद मिलाद उन नबी का त्यौहार मनाने एवं गणेश विसर्जन शांति पुर्ण ढंग से करने हेतू शासन द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया गया। शांति समिती की बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post