No title


टुमेश कुमार जायसवाल :-निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगातार अवैध गतिविधियों पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वालों के उपर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है दिनांक 25.09.2023 को वार्ड न0 13 कोदवा में अवैध रूप से अंको पर रूपये पैसे का दांव लगवा कर सट्टा पट्टी लिख रहे आरोपी गोपाल बंजारे पिता स्व० देवाली बंजारे उम्र 32 वर्ष साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा छ0ग0 को रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन एवं सट्टा पट्टी की नगदी रकम 1200 रू० को जप्त कर छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2022 की धारा 6 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा एवं अन्य स्टॉफ की भूमिका रही 


Post a Comment

Previous Post Next Post