*गणेश चतुर्थी पर फूहड़ता बर्दाश्त नहीं करेगाः- जिला अध्यक्ष धीरज साहू*


टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा :


- भगवान की मूर्ति के आगमन व विसर्जन के दौरान नशीले पदार्थों के सेवन अभद्रता, फुहड़ता करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही बेमेतरा  विश्व हिंदू महासंघ (भारत)  ज़िला बेमेतरा के अध्यक्ष  धीरज साहू ने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी नवरात्रि का पर्व पूर्ण उत्साह, हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाता है ।


 भगवान जी के आगमन पश्चात, शास्त्रो के अनुसार तय समय अवधि में नदियों व घाटों में विसर्जन कर पर्व समापन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, जिसमें सभी की सुरक्षा, व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की अभद्रता, न हो, किसी भी प्रकार के ध्वनि वाहक यंत्रों में फूहड़ गानेबजा कर श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत न हो इसके संबंध में प्रशासन के समक्ष दिशा-निर्देश दिए जाए। विसर्जन के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले सभी नदियों, तालाबों, घाटों में सफाई एवं सुरक्षा का विशेष बंदोबस्त हो।'

Post a Comment

Previous Post Next Post