समाजिक कार्य में सहभागी बने जनपद उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, समाज को दिए 51 हजार आर्थिक सहयोग

टुमेश कुमार जायसवाल कवर्धा :-


डड़सेना कलार समाज कबीरधाम के आहवान पर आज माताओ एवं बहनों के पावन पर्व तीज एवं गणेश चतुर्थी  के पावन अवसर पर  ग्राम महाराजपुर में समाजिक निराकरण , संगठन के कार्य ,विस्तार , समाजिक एकता, भेठ मुलाक़ात हेतु -स्थानीय बैठक, का आयोजन किया गया था, जिसमे ग्राम समाज के सभी स्वजाती उपस्थिति थे।उक्त बैठक समाज के ज़िलाध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल के अध्यक्षता में संपादित हुआ ।अपने उद्बोधन में रूपेन्द्र जायसवाल ने संगठन के कार्य,उद्देश्य, एवं आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिये जिसमे प्रमुख रूप से प्रतिभा सम्मान, डड़सेना गौरव सम्मान, पारिवारिक मिलन समारोह, युवक युवती परिचय सम्मेलन समारोह सहस्त्रबाहु जयंती एवं कवर्धा नगर में समाजिक भूमि क्रय करने हेतु समाज गंगा से सहयोग राशि की आग्रह किये ।जिस पर ग्राम महाराजपुर के प्रतिष्ठित कृषक, डडसेना कलार समाज बोड़ला के महामंत्री एवं बोड़ला जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सनत कुमार जायसवाल ने संगठन के समाजिक कार्य से प्रभावित होकर समाज विकास हेतु कवर्धा नगर में भूमि क्रय हेतु  ५१हज़ार रुपया अपने पूजनीय पिता जी स्वगीय श्री सेउक राम जायसवाल की स्मृति में दान स्वरूप समाजिक सहयोग देने की घोषणा की , ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी श्री जायसवाल ने घोघरा मंदिर विकास हेतु भी १५०००रुपये का डड़सेना समाज को समाजिक सहयोग किये थे।।

बैठक में उपस्थित कवर्धा परिक्षेत्र के अध्यक्ष बद्री जायसवाल ने समाज की ओर  से सभी दानदाताओ का आभार व्यक्त  किये ।साथ ही बैठक में उपस्थित ज़िला संरक्षक रमेश जायसवाल,गुलाब जायसवाल ने अपनी विचार समाज पटल पर रखे।

इस बैठक पर प्रमुख रूप से रामकुमार सिन्हा, संजय जायसवाल, रामा, कुंजूराम, कुवरसिंग,खेलन,रतिराम, बरतिया,गंगूराम,विजय लाला, मनीराम, छन्नू बिहारी ललित,सुशील कान्हा उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post