बेमेतरा साजा :- बेमेतरा जिले मे बीते रात्रि हुई बारिश के चलते छोटे बड़े नदी नाले हैं उफान पर, सड़कों में हुआ जल भराव, बता दे की ब्लॉक मुख्यालय साजा से लगे हुए ग्राम केवतरा जो कि बांध का एक क्षेत्र है जिसमें रात्रि मे भारी बारिश के चलते आज सुबह से आवागमन बाधित हो गया है, वही आज सुबह से साजा से बिडोरा मार्ग को बंद कर दिया गया है वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाढ़ के दोनों हिस्सों में पुलिस प्रशासन की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि कोई अपनी अप्रिय घटना ना हो,,,, विडिओ मे देखे किस प्रकार से बाढ़ का पानी सड़को पर आ गया है
![]() |
| सुरक्षा के लिए लगाई गयी पुलिस ड्यूटी |

