साजा देशी शराब दुकान से आज भी निकल रहा कोचिंयो के लिए शराब,
विडिओ के बाद सुपरवाइजर पर कार्यवाही नहीं होना समझ से परे,
जिला आबकारी अधिकारी से बड़ा हुआ साजा देशी शराब दुकान का. सुपरवाइजर,
साजा बेमेतरा :- जिला प्रशासन से टूटी अब लोगो की उम्मीद, आबकारी विभाग के जानकारी बाद भी न तो कोचिंयो पर कार्यवाही न ही उसमे शामिल सुपरवाइसर पर किसी प्रकार की कार्यवाही न होना अब विभाग के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है,आखिर पर्याप्त सबूत के तौर पर विडियो बाद भी जिले के अधिकारी क्यों कार्यवाही मे पीछे हट रहे, ऐसी क्या मज़बूरी है की जिला आबकारी अधिकारी इस पुरे मामले पर चुप्पी साधे बैठे है,लोगो के मुँह से अब तरह तरह की बाते सुनने को मिल रहा की जरूर आबकारी विभाग के तमाम उन बड़े अधिकारियो तक मोटी रकम पहुंच रहा जिसके चलते इनके हाथ बंधे हुए है,जिले मे पहले दफा इस तरह का दृश्य देखने को मिला जहाँ अधिकारी से बड़ा एक शराब दुकान का सुपरवाइजर है जो आज भी बेखौफ़ शराब की अवैध बिक्री के लिए कोचीये तक कोई ना को माध्यम से शराब पंहुचा रहा, सुनने को यह भी मिल रहा अब बैग मे न डाल कर एक ही व्यक्ति को बार बार 2-4 पौआ करके कुछ दूर इकठा कराया जाता फिर वे आसानी से ले जाते है, नाम न बताने के शर्त पर कोदवा व सुवरतला गांव के व्यक्तियों ने बताया की खुले आम शाम व शुबह से घरो के सामने भीड़ लगा रहता, पर अब वे भी शिकायत कर थक चुके है,क्यूंकि शिकायत के बाद तत्काल उन्हें विभागीय नुमाइन्दा का फोन उन तक पहुंच जाता है. वही इनका अवैध कारोबार अब लगातार बढ़ता जा रहा,


