*साजा भाठापारा मे चोरी की बड़ी वारदात*
*किराये के सुने मकान मे चोरो ने मारी. सेंध*
*भगवान भरोसे हुआ साजा थाना
पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल
साजा :- साजा कमलाकांत मिश्रा निवासी साजा के भाठापारा स्थित निवास मे दाऊआ राम नेताम जो की जिला सहकारी बैंक केहका मे पदस्थ है किराये से रहते है,बीते छुट्टी शनिवार मे अपने घर गए हुए थे,रविवार को रात अज्ञात चोरो ने घर का मेन दरवाजा तोड़ अंदर घुस घर मे रखे. 60हजार नगदी, सोने के जेवरात क़ीमत लगभग 2-50लाख बैंक के लॉकर की चाबी उड़ा ले गए, मामले की जानकारी घर मालिक विकास मिश्रा को पड़ोसियों ने बताया जिसके बाद नेताम व घर मालिक ने साजा थाना मे इसकी जानकारी दिए, मामले asi संतोष ध्रुव ने घटना स्थल पहुंच कर शिकायत दर्ज किये,
जानकारी के घंटो बाद भी नहीं पंहुचा डाग स्कवाड की टीम, मामले मे थाना साजा मे जानकारी देने के बाद घंटो बाद भी नहीं पंहुचा डाग skwad की टीम,
*साजा पुलिस के गस्त पर भी उठ रहे सवाल*
*नशे के जद मे जा रहे लगातार युवा*
नगर साजा इन दिनों नगर मे बढ़ते अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा लगातार चोरो के हौसले इतने बुलंद की नगर के पाश इलाकों मे चोरी मामले सामने आ रहे,वही अब पुलिस की कार्य प्रणाली भी अब घेरेमे है, लगातार लोगो की शिकायत है की नगर मे न तो पुलिस की पेट्रोलिंग देखने को मिलता न ही किसी प्रकार की कार्यवाही,वही एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात से नगर मे पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है,


