साजा :- जिले के साजा नगर पंचायत मे निवासरत लोकेश जायसवाल ने अपने पहले ही प्रयास मे CA फाउंडेशन की परीक्षा पास किया है,बता दे की लोकेश स्कूली जीवन से ही मेधावी छात्र रहा है लगातार स्कुल मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपने विद्यालय और परिवार नगर का नाम रोशन किया है, कुछ पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते लोकेश 12 वी के बाद बाहर न जाकर घर पर ही ऑनलाइन क्लास ज्वाइन किया वे सतत शिक्षकों के मार्गदर्शन मे अपनी तैयारी जारी रखा और आज जैसे परीक्षा परिणाम आया परिवार मे खुशी का माहौल बन गया, लोकेश जायसवाल के इस सफलता पर परिवार व नगर के लोगो ने बधाई दिए, लोकेश राजेश जायसवाल (संकुल समन्वयक केहका ), व जमुना जायसवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 11 नप साजा के पुत्र है

